¡Sorpréndeme!

झुंड में टहल रहे हाथी का बच्चा कुएं में गिरा, रेस्क्यू के लिए मंगवानी पड़ी JCB, वीडियो वायरल

2022-06-27 3 Dailymotion

Rampur Elephant Rescue: झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) में झुंड में टहल रहा हाथी अचानक से कुएं में गिर गया... जिसका कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है... यह मामला हल्लू गांव (Hallu Village) का है... बताया जा रहा है कि यहां कुछ हाथी झुंड में टहल रहे थे... तभी अचानक से एक हाथी कुएं में गिर गया... ग्रामीणों को जैसे ही हाथी के गिरने की सूचना मिली वहां भीड़ इकट्ठा हो गई... सभी लोग हाथी को निकालने का प्रयास करने लगे... लेकिन कोई भी उसे नहीं निकाल पाया तो उन्होंने वन विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी... सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बचाने में जुट गई... तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को बड़ी मुश्किल से वन विभाग की टीम ने कुएं से निकाला...