नेट पर दिख रहा टोंक की सुनहरी कोठी नाम, ढूंढऩे में हो रहे परेशान
2022-06-26 1 Dailymotion
नजरबाग स्थित विश्व विख्यात सुनहरी कोठी को देखने के लिए तो देश के विभिन्न प्रदेशों से लोग आ रहे हैं, लेकिन उन्हें सुनहरी कोठी तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल नेट पर टोंक के नाम से सर्च करने पर सुनहरी कोठी दिखाई देती है।