¡Sorpréndeme!

दो मंजिला शोरूम में भीषण आग से करोड़ों के कपड़े व चार लाख रुपए केश जला, 50 मीटर दूरी से भी नहीं पहुंच पाई दमकल

2022-06-26 65 Dailymotion

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में आज सुबह नगर पालिका की लापरवाही से एक शोरूम में करोड़ों का कपड़ा व चार लाख रुपए नगद जलकर खाक हो गए। नगर पालिका के पास स्थित कनिष्का कलेक्शन में अल सुबह आग लग गई थी। लेकिन महज 50 मीटर की दूरी से भी दमकल आग बुझाने नहीं पहुंच सकी।