¡Sorpréndeme!

पहली बार रणजी चैंपियन बनने पर CM ने टीम को दी बधाई, बोले'भोपाल में करेंगे भव्य स्वागत'

2022-06-26 665 Dailymotion

भोपाल, 26 जून। रणजी ट्रॉफी जीतकर मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच ही दिया। प्रदेशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आखिरकार मध्यप्रदेश की टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी कब्जा जमा लिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मध्यप्रदेश ने मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से पराजित किया और चमचमाती रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। रणजी इतिहास में मध्य प्रदेश की मुंबई पर यह पहली सीधी जीत भी है। CM ने टीम को बधाई देते बताया कि भोपाल में टीम का भव्य स्वागत करेंगे।