¡Sorpréndeme!

Sara के मुंह से अंकल सुनकर Salman को लगी मिर्ची, भाईजान के इस फैसले से डूब सकता है एक्ट्रेस का करियर

2022-06-26 540 Dailymotion

सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो गए हैं. लेकिन मजाल है कि उन्हें किसी ने उनकी उम्र के हिसाब से बुलाया हो. एक्टर को आज भी यंग कैटिगरी में रखा जाता है. हालांकि, इस बीच हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ये गुस्ताखी कर बैठी. दरअसल, एक्ट्रेस ने सरेआम सलमान खान को अंकल (Sara Ali Khan calls Salman Khan uncle) कह दिया. फिर क्या था उनकी इस बात पर खफा होकर सलमान ने सारा को फिल्म से निकालने का फैसला कर लिया. इस दौरान की उनकी वीडियो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
 
#iifa2022 #SalmanKhan #SalmanKhanActor #SalmanKhanAge #SalmanKhanbollywood