¡Sorpréndeme!

हिंदुत्व का रथ, ठाकरे का अग्निपथ । Maharashtra Political Crisis

2022-06-25 182 Dailymotion

गुजरते वक्त के साथ महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम तेज होता जा रहा है। शिवसेना में बगावत का जो बवंडर उठा है उसने महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार के दबदबे पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। शिवसेना किसकी है औऱ कौन है बाला साहेब ठाकरे की राजनीतिक विरासत का असली हकदार ? इस बात पर जहां शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ सिंदे अपना दावा ठोंक रहा है वहीं उद्धव ठाकरे भी कर रहे है जमकर पलटवार। पुणे के ठाकरे और मुंबई के ठाकरे के बीच ठनी सत्ता की इस जंग में कौन किसपे पड़ रहा है भारी। इसी पर देखिए हमारी ये खास पेशकश। ....गेम ऑफ थ्रोन।