¡Sorpréndeme!

GWALIOR: जिला पंचायत की वार्ड प्रत्याशी के ससुर पर साड़ी बांटने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

2022-06-24 2 Dailymotion

GWALIOR. यहां से वोट के बदले साड़ी (Sarees) बांटने का एक वीडियो (Video) सामने आया है... वीडियो जिला पंचायत के वार्ड 1 की प्रत्याशी वर्षा जितेन्द्र गुर्जर (Candidate Varsha Jitendra Gurjar) के ससुर का बताया जा रहा है....इसमें प्रत्याशी के ससुर वोटर्स को लुभाने के लिए साड़ी बांटते हुए नजर आ रहे हैं...वायरल (Viral) वीडियो सुपावली (Supawali) गांव का बताया जा रहा है...इस वीडियो के आधार पर इसी वार्ड से प्रत्याशी अंजना शर्मा (Anjana Sharma) ने निर्वाचन कार्यालय (Election Office) में शिकायत की है....अंजना ने वर्षा की उम्मीदवारी निरस्त (Cancelled) करने की मांग भी की है...