¡Sorpréndeme!

GWALIOR: गाड़ी हटाने को लेकर विवाद, बदमाशों ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग; देखें वीडियो

2022-06-24 13 Dailymotion

GWALIOR. यहां गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद (Controversy) इतना बढ़ गया कि बदमाशों (Miscreants) ने खुलेआम फायरिंग (Firing) कर दी...फायरिंग का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है..इसमें बदमाश सड़क पर आरओ प्लांट मालिक (RO Plant Owner) पर फायर (Fire) करते नजर आ रहे हैं...फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले...फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों (Accused) की तलाश (Search) में जुट गई है....