शिवसेना में बगावत के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि मर जाएंगे फिर भी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, कहने वाले आज भाग गए. उन्होंने कहा कि बागी विधायक शिवसेना तोड़ना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने पार्टी जिला प्रमुख की बैठक में कहा कि मैंने अपने पास के दो विभाग एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को दिए. उन्होंने कहा, ''विधायकों को लेना है तो ले लो, जितना हो सके इंसाफ ले लो...लेकिन जब तक बालासाहेब की जड़ें हैं, शिवसेना को कुछ नहीं होगा.'' वहीं आदित्य ठाकरे ने कहा कि इससे पहले भी लोगों ने शिवसेना से गद्दारी की है लेकिन उस वक्त ऐसा हुआ था कि शख्स ने विपक्ष को छोड़ दिया और अपने लालच में ही सत्ताधारी दल में शामिल हो गया. सत्ता आती है और चली जाती है, लेकिन लोग उस काम का समर्थन करते हैं जो उद्धव ठाकरे ने पिछले ढाई साल में किया है. देखिए abp news की इस खास शो Mathrubhumi में.