¡Sorpréndeme!

Emergency के वक्त Indira Gandhi ने अचानक लिया चुनाव कराने का फैसला, हैरान रह गए Morarji Desai

2022-06-24 1,286 Dailymotion

Siyasi Kissa on Emergency 1975 : जब देश में आपातकाल लगा तब अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan) समेत विपक्ष के तमाम नेता जेल में डाल दिये गए थे। मोरारजी देसाई (Morarji Desai) भी उन्हीं नेताओं में से एक थे, जो आपातकाल के बाद देश के प्रधानमंत्री भी बने। जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर (Kuldeep Nayyer) अपनी किताब 'इमरजेंसी की इनसाइड स्टोरी' (Inside Story of Emergency ) में लिखते हैं कि जब इमरजेंसी के बीच इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने चुनावों (Elections) का ऐलान किया तो विपक्ष के साथ साथ कांग्रेसी नेता (Congress Leader) भी हैरान रह गए थे...