एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने जनसत्ता से फोन पर बातचीत में दावा किया है कि (Exclusive Interview With Jansatta)... उनके पास शिवसेना के 40 विधायकों के अलावा 12 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं... शिंदे ग्रुप (Shinde Group) के विधायकों का आंकड़ा अब 52 पर पहुंच गया है... इनके जवाब के लिए जनसत्ता (Jansatta) ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत (Arvind Sawant) से बातचीत की है... सुनिये उन्होंने क्या कुछ कहा है....