जलवायु परिवर्तन का खौफ़नाक असर, 122 साल बाद बांगलादेश का हाल बेहाल, जम्मू में कहीं बर्फ कहीं बारीश
2022-06-24 23 Dailymotion
असम (Assam) में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और राज्य के 35 में से 33 जिलों में लगभग 43 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. राज्य में जारी बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslide) में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 73 हो गई.