¡Sorpréndeme!

ASHOKNAGAR: पंचायत सदस्य प्रत्याशी के ससुर खुलेआम बांट रहे वोटर्स को पैसे, वीडियो वायरल

2022-06-23 17 Dailymotion

ASHOKNAGAR.अशोकनगर (ASHOKNAGAR) में जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार (Zila Panchayat Member Candidate) के परिजन द्वारा वोटर्स (VOTERS) को पैसे बांटने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है...वार्ड-2 की उम्मीदवार (candidate) गौरी सिंह यादव है...वीडियो में इनके ससुर नरेंद्र सिंह यादव पैसे बांटते हुए साफ दिखाई दे रहे है...इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है...आपको बता दें कि, पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है...25 जून को पहले चरण की वोटिंग होगी...