¡Sorpréndeme!

Lok Sabha Bypoll Election : संगरूर उपचुनाव की अनोखी तस्वीरें आई सामने, ये वोटर्स बने मिसाल

2022-06-23 1,045 Dailymotion

Lok Sabha Bypoll Election: संसदीय सीट आजमगढ़ पर 19वां लोकसभा चुनाव हो रहा है जिसमें यह तीसरा उपचुनाव (Loksabha Bypolls) है... करीब 24 प्रतिशत आबादी के बाद भी लोकसभा चुनाव में कभी भी मुस्लिम प्रत्याशियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.... सपा को छोड़ दिया जाय तो सभी राजनीतिक दलों ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दाव लगाया है लेेकिन बसपा को छोड़कर आम चुनाव में आज तक किसी को सफलता नहीं मिली। एक बार कांग्रेस जरूर जीती लेकिन उसके लिए खुद इंदिरा गांधी को न केवल मैदान में उतरना पड़ा था बल्कि यहां हफ्ते भर कैंप करना पड़ा था... अब देखना यह है कि इस बार बाजी किसके हाथ लगती है..