¡Sorpréndeme!

RAJASTHAN: उधारी के पैसे मांगने पर दुकानदार पर फायरिंग, कुछ ही पल में किए तीन फायर

2022-06-23 20 Dailymotion

jodhpur. राजस्थान (Rajasthan) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां पर पानी की बोतल (Water Bottle) न देने पर बदमाश ने दुकादार के उपर फायरिंग (Firing) कर दी..कुछ ही सैंकेड़ों में बदमाश ने तीन फायर (Three Fires) कर दिए...गनीमत यह रही कि...दुकानदार इस फायरिंग (Firing) की चपेट में नहीं आया...घटना जोधपुर (jodhpur) के लोहावट का है...इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है...कैलाश प्रजापत नाम के युवक की मिठाई की दुकान है...कैलाश ने बताया कि वह दुकान पर बैठा था...इस दौरान विशाल खींचड़ नाम का एक शख्स आया...और पानी की बोतल मांगी...उसकी पहले से दुकान पर कुछ उधारी चल रही थी...जब मैंने उससे पुरानी उधारी के रुपए मांगे तो वह भड़क गया...और फायरिंग कर दी...