¡Sorpréndeme!

INDORE: कार पार्क करने को लेकर विवाद, बदमाशों ने पति-पत्नी पर कर दी फायरिंग; देखें वीडियो

2022-06-23 21 Dailymotion

INDORE. यहां सड़क पर खुलेआम बदमाशों (wicked) का बारुदी आतंक (Terror) देखने मिला है...ग्वालटोली (Gwaltoli) के कावेरी होटल के पास का एक वीडियो (Video) सामने आया है...इसमें बदमाश अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) करते नजर आ रहे हैं....पूरा मामला कार पार्किंग (Car Parking) के विवाद से जुड़ा है...पुलिस के मुताबिक फरियादी अमिताभ का घर के पास ही बाइक गैरेज है... मंगलवार यानि 21 जून को उसके गैरेज (Garage) के सामने राजस्थान (Rajasthan) की कार आकर रुकी....उसने कार गैरेज के सामने से हटाने के लिए कहा....इस बात को लेकर कार चालक (Car Driver) और गैरेज मालिक के बीच मारपीट (Assault) होने लगी...तभी उसकी पत्नी (Wife) भी घटनास्थल पर पहुंच गई...देखते ही देखते विवाद (Dispute) इतना बढ़ गया की कार चालक ने पति-पत्नी पर पिस्टल (Pistol) से फायरिंग कर दी... घटना के बाद आरोपियों के राजस्थान भागने की खबर है...वहीं पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश (Search) शुरु कर दी है....