¡Sorpréndeme!

CHHATARPUR: कॉल कर दी धमकी, अगर गद्दी पर बैठे तो 10 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा

2022-06-23 11 Dailymotion

CHHATARPUR. बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण महाराज (Peethadheeshwar Dhirendra Krishna Maharaj) के चचेरे भाई आचार्य दिनेश गर्ग (Acharya Dinesh Garg) ने बमीठा (Bamitha) थाने पहुंच कर शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है... आचार्य दिनेश गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है...दिनेश गर्ग ने बताया कि उनके पास एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें उनसे कहा गया कि अगर गद्दी पर बैठे तो 10 फीट (10 feet) नीचे गाड़ दिया जाएगा...