¡Sorpréndeme!

Azamgarh-Rampur Bypolls: क्या आजम खान की 'टाइगर इज बैक वाली बात होगी सच ? Baat To Chubhegi

2022-06-22 710 Dailymotion

रामपुर और आजमगढ़ में कल लोकसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है..और जीत के दावों की हर तरफ से बौछार हो रही है। आजम खान ने तो यहां तक कह दिया है कि - टाइगर इज बैक। ये भले फिल्मी डायलॉग हो..लेकिन रामपुर से आजमगढ़ तक इस चुनाव में फिल्मी रंग हर तरफ बिखरा दिखा है..और अब मौका क्लाइमेक्स का है। जनता तय करेगी..कि दोनों लोकसभा उपचुनाव में वो किसके सिर जीत का सेहरा बांधे। इसलिए हर खेमे में बेचैनी है...सपा जमीन बचाने के लिए मैदान में है..तो भाजपा नया करिश्मा करने के लिए और बसपा सबको चौंकाने के लिए। आखिर में नतीजे किस करवट बैठते हैं..उसी से पूरी तस्वीर साफ होगी