भोपाल, 22 जून। सीहोर जिले में एक बार फिर मुख्यमंत्री की अपील का बड़ा असर देखने को मिला है। जहां बुधनी विधानसभा अंतर्गत शाहगंज नगर परिषद में सभी 15 पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली समरस नगर परिषद बनने पर सभी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।