¡Sorpréndeme!

VIDISHA: जूते पड़ने के डर से हेलमेट पहनकर कर प्रचार करने उतरे कांग्रेस प्रत्याशी

2022-06-22 67 Dailymotion

VIDISHA. यहां से निकाय चुनाव (Body Elections) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है... वार्ड 18 से कांग्रेस (Congress) पार्षद पद (Councillor Post) के प्रत्याशी हेलमेट पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं...दरअसल प्रत्याशी मनोज खींची (Manoj Khinchi) को सोशल मीडिया (Social Media) पर वार्ड में आने पर जूते-चप्पल मारने की धमकी मिली है..इससे घबराए कांग्रेस प्रत्याशी ने ना केवल हेलमेट (Helmet) पहनकर प्रचार किया बल्कि हेलमेट पहनकर ही कलेक्टर से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई.....प्रत्याशी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वार्ड के ही सचिन तिवारी ने उन्हें अपशब्द कहे हैं... सचिन तिवारी ने कहा, यदि वार्ड में आना है तो हेलमेट पहनकर, नहीं तो जूते-चप्पल से स्वागत किया जाएगा....वहीं विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (Vidisha Collector Umashankar Bhargava) ने प्रत्याशी का आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है....