¡Sorpréndeme!

Ranbir Kapoor- Shraddha Kapoor के शूट से BTS वीडियो आया सामने, किस करते दिखे दोनों

2022-06-22 18 Dailymotion

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. इस बीच हाल ही में उनकी शूटिंग के दौरान का बीटीएस वीडियो (Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor BTS video) सामने आया है. जिसमें दोनों डांस करते हुए किस शेयर करते दिख रहे हैं. वहीं, उनके आसपास ढेर सारे लोग दिख रहे हैं. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल (Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor viral video) हो गई है. लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन देते भी नज़र आ रहे हैं.
 
#RanbirKapoor #ShraddhaKapoor #RanbirKapoorShraddhaKapoor #RanbirShraddhaFilm