¡Sorpréndeme!

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने खुद कलम पकड़ कागज पर लिखी बुजुर्ग की फरियाद, जानें पूरा मामला

2022-06-21 818 Dailymotion

#UnionMinisterAnuragThakur #AnuragThakurnews #AnuragThakurwroteoldmancomplaint #hamirpurhimachal #anuragthakur #pkdhumal

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur के समीरपुर स्थित आवास पर एक old man अपने बेटे की रिहाई की फरियाद लेकर पहुंचा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत सुनी और अपने जेब से पेन निकालकर कागज पर उसकी फरियाद wrote। वहीं,
पूर्व मुख्यमंत्री PK Dhumal खड़े होकर बुजुर्ग की समस्या सुनते रहे। बुजुर्ग ने अनुराग से पूछा कि आपसे मिलने के लिए इतने लोग आए हैं और क्या आपने भोजन किया है? तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि अभी तक भोजन ग्रहण नहीं किया और सभी लोगों की समस्याएं सुनने के बाद ही भोजन करेंगे।