37 साल की उम्र में जब एक आम खिलाड़ी संन्यास ले लेता है..., उस उम्र में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने कीर्तिमान खड़े कर दिए हैं...और आज उनका मैच विनर और फिनिशर (Match Winner and Finisher) का टैग दिया जाता है... लेकिन कार्तिक की इस काबिलियत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कैसे पहचाना था... क्या थी वो लड़ाई जब रोहित पर कार्तिक भड़क गए थे.... चलिए आपको पूरी कहानी दिखाते हैं....