¡Sorpréndeme!

भर्ती का 'अग्निपथ' या बेरोजगारों की 'अग्निपरीक्षा' । GHANTI BAJAO

2022-06-20 123 Dailymotion

अग्निपथ को लेकर युवाओं के एक बड़े वर्ग में नकारात्मक धारणा है. जिसका नतीजा हम हिंसक आंदोलन के तौर पर देख रहे हैं. तो सवाल ये कि क्या वाकई अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए ठीक नहीं. आज प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी सुधार शुरु में अप्रिय लगता है लेकिन उसके दूरगामी परिणाम अच्छे होते हैं. सवाल ये कि अग्निपथ के समर्थन में सरकार के तर्क सही हैं या युवाओं की चिंता वाजिब है. एक बात जो तय नजर आती है मौजूदा दौर में वो ये कि बेरोजगारों की अग्रिनपरीक्षा इस देश में लंबे समय से जारी है. युवाओं के मन में संदेह के पीछे वजह ये भी है कि पहले की भर्तियां ही जब अब तक पूरी तरह नहीं हो पाई है तो नई योजना का कितना और क्या फायदा होगा.