¡Sorpréndeme!

क्या 'Reform' विरोधी है भारत की राजनीति ? जानें उन 'Reforms' के बारे में जिसने बदला देश | Masterstroke

2022-06-20 123 Dailymotion

अग्निपथ पर आग की जो लपटें पिछले 6 दिनों से देश में देखी जा रही है। ये किसी नई योजना पर विरोध का पहला मामला नहीं है। भारतीय राजनीति के इतिहास के पन्ने पलटे जाए तो साफ नजर आता है कि देश में  जब भी किसी बड़े बदलाव का ऐलान हुआ है, उसपर विरोध की आग भड़कने में देर नहीं लगती, फिर चाहे योजना लॉन्ग टर्म में देश के फायदे की ही क्यों न हो? पहले इन दो तस्वीरों को देखिए