¡Sorpréndeme!

Patna Airport: स्पाइसजेट के विमान के उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, पटना में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

2022-06-20 3 Dailymotion

Emergency Landing of Plane: बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में स्पाइसजेट (Spicejat) के प्लेन (Plane) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है. प्लेन में आग (Fire In Plane) लगने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दिल्ली (Delhi) जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर लैंड कराया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. अबतक की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री (Passengers) सुरक्षित (Safe) हैं. अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

#Patna #Airport #EmergencyLanding #Plane #Bihar #Spicejet #Fire #Delhi