¡Sorpréndeme!

Sidhu Moosewala पर गोली चलाने वाला प्रियव्रत फौजी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे हुई थी हत्या

2022-06-20 4,033 Dailymotion

Sidhu Moosewala case : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है... दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है... दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi police special cell) ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है... गिरफ्तार किए गए शूटर्स में से एक का नाम प्रियव्रत फौजी (Priyavrat Fauji) है... फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कौन है प्रियव्रत फौजी और मूसेवाला मर्डर केस में क्या था इसका रोल