¡Sorpréndeme!

कितने अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण का फायदा, अग्निवीरों को भविष्य का सबसे बड़ा डर कौन सा है?

2022-06-20 24 Dailymotion

एक तरफ अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) का विरोध और दूसरी तरफ अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) में होते संशोधन.... देशभर में इस योजना पर बवाल मचा है.... इस स्कीम (Agnipath Scheme) में कई संशोधन किए जा चुके हैं.... लेकिन इसके बाद भी हर साल 15 हजार अग्निवीरों (Agniveer) का भविष्य संकट में रहेगा.... ये कैसे वो भी देखिए और दुनिया के किन देशों ने अग्निपथ (Agneepath) जैसी योजना को लागू किया हुआ है देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट (Special Report) में....