अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत बंद का ऐलान किया गया है... इससे पहले हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में एक-एक दिन का बंद बुलाया जा चुका है... देशव्यापी बंद का आह्वान ऐसे समय किया गया है... जब एक दिन पहले ही तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में साफ कह दिया गया कि... सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में संशोधन हो सकता है लेकिन इसे वापस नहीं लिया जाएगा... वैसे, चार दिन के उग्र प्रदर्शन के बाद रविवार यानी 19 जून को बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradehs), हरियाणा (Haryana) और तेलंगाना (Telangana) समेत उन सभी 10 राज्यों में शांति रही, जहां युवाओं ने प्रदर्शन किए हैं....
#Agneepath #AgnipathScheme #Agniveer