¡Sorpréndeme!

SHIVPURI: वार्ड में सालों से जलभराव की समस्या, रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार

2022-06-19 9 Dailymotion

SHIVPURI. यहां के वार्ड 21 के रहवासियों (Residents) ने नगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) का बहिष्कार (Boycott) कर दिया है...रहवासियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर एक बैनर (Banners) भी लगाया है....दरअसल चुनाव बहिष्कार की वजह कॉलोनी की तलैया है...इस तलैया पर अतिक्रमण होने और सफाई ना होने से जलभराव की स्थिति बन जाती है...कई बार रहवासियों ने पार्षद-विधायक को समस्या (Problems) बताई... लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया..इससे परेशान होकर वार्डवासियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है..साथ ही यह फैसला किया है कि समस्या का हल नहीं होने पर वार्डवासी किसी भी चुनाव में वोट (Votes) नहीं देंगे...