¡Sorpréndeme!

INDORE: BJP दफ्तर में कैलाश विजयवर्गीय की PC, बाहर BJP कार्यकर्ता करते रहे हंगामा

2022-06-19 9 Dailymotion

INDORE. टिकट ना मिलने का गम और उस गम से उपजी दावेदारों (Contenders) की नाराजगी (Resentment) लगातार सामने आ रही है....टिकट बंटने के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस (BJP Congress) में इस्तीफों (Resignation) का दौर जारी है...इंदौर के वार्ड 54 और वार्ड 36 के कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा (Ruckus) किया...इंदौर बीजेपी ऑफिस (BJP Office) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे कैलाश विजवर्गीय ने हंगामे को लेकर बयान दिया...उन्होंने कहा कि जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उनमें से अधिकांश असंतुष्ट दावेदारों को मना लिया गया है...बीजेपी कैडर बेस पार्टी है...बाकि असंतुष्टों को भी मना लिया जाएगा...पीसी के दौरान बीजेपी दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा और नारेबाजी करने लगे..इसे देखकर कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजगी भी जताई....प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कैलाश विजवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) वहां से चले गए...इसके बाद कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए विधायक रमेश मेंदोला और मधु वर्मा को बुलाना पड़ा...इन दोनों नेताओं ने पार्टी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बात की...