आज बात आप ही के बीच मौजूद उन नौजवानों की होगी जो आप ही को नुकसान पहुंचा रहे हैं। देश तीन दिन से जल रहा है.. करोड़ों की public property स्वाहा की जा रही है और वजह है बेरोज़गारी का डर। अग्निपथ स्कीम पर बवाल मचा है लेकिन दूसरी तरफ़ वो युवा भी है जो अपनी नौकरी के लिए देश को नहीं खुद को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि उसे अपनी आवाज़ उठाने के लिए आग लगाने की जरूरत नहीं है। वो तो अपने पैर को छलनी कर रहे हैं जब हिंसा फैलाने वाले देश को छलनी कर रहे हैं।