¡Sorpréndeme!

Farmers Protest के बाद, क्या Youths के Protest के आगे Agneepath Scheme वापस लेगी Modi सरकार?

2022-06-18 46 Dailymotion

Agnipath Scheme की घोषणा के बाद से जो आग़ फैली को दर्जन भर राज्यों में फैल गई. अभी भी ये हिंसा बदस्तूर जारी है. इस हिंसा को लेकर तरह-तरह की बात हो रही है. युवाओं को कोई अनार्किस्ट कह रहा है तो कोई असामाजिक तत्व. हालांकि, इसके पीछे की एक बड़ी वजह बेरोज़गारी है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसी तरह की हिंसा को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता. लेकिन बेरोज़गारी की महामारी वाली हिंसा का जो असर युवाओं के दिमाग पर हुआ है उसका क्या? ऐसे ही सवालों का विश्लेषण कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के संपादक पंकज झा.