लॉरेंस बिश्नोई जो मूछों को ताव देकर अपनी दहशत की अकड़ दिखाता था....आज वही लॉरेंस पुलिस के सामने थर-थर कांप रहा है, लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने बताया है की उनका मुवक्किल कितनी दहशत में हैं और हर एक पल कौन से डर में घुट रहा है. लॉरेंस बिश्नोई ने कौन सा नया खुलासा किया है.