¡Sorpréndeme!

Agnipath Indian Army: 'अग्निवीरों' का प्रदर्शन हुआ तेज़, Bihar-West Bengal जाने वाली 16 ट्रेनें रद्द

2022-06-18 338 Dailymotion

Agnipath Scheme की घोषणा होने के बाद से युवाओं का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में बेहद हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. इन्हीं प्रदर्शन की वजह से बिहार और बंगाल जाने वाली 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. क्या हैं हालात ये जानने के लिए New Delhi Railway Station से देखें Uncut का ये Desh Ka Mood.