ट्रेनों में आग, पुलिसवालों पर फायरिंग, पुलिस चौकी में आग, हाइवे पर हंगामा, बसों में आग, जगह-जगह रास्ते में रुकी ट्रेनें...आख़िर ये कैसा आंदोलन है...आख़िर ये कैसी देशभक्ति है कि सेना में जाने की चाह रखने वाले नौजवान हिंसा के सहारे प्रदर्शन कर रहे हैं..