¡Sorpréndeme!

Agnipath की आग में जल रहा है देश । कल भारत बंद का ऐलान !

2022-06-17 9,316 Dailymotion

सेना में भर्ती की Agnipath योजना के खिलाफ देश में हो रहा प्रदर्शन अब हिंसक होता जा रहा है. प्रदर्शनकारी युवाओं के एक ग्रूप ने कल भारत बंद का ऐलान किया है जिसका समर्थन बिहार के महागठबंधन भी किया है, वहीं Bihar के सासाराम में हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 उपद्रवीयों की गिरफ़्तारी भी की है.