¡Sorpréndeme!

Agneepath Scheme : देश के कई राज्यों में उपद्रव, आंदोलनकारियों ने की ट्रेनों में की आगजनी

2022-06-17 60 Dailymotion

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे (Agneepath Scheme Protest) दिन भी जारी है.... बिहार में कई जगह पर (Agneepath Scheme Protest In Bihar) युवा सड़क पर उतरकर इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं.... इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Agneepath Scheme Protest In Uttar Pradesh) में भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है.... खबर है कि शुक्रवार सुबह बलिया के रेलवे स्टेशन (Ballia Railway Station) पर तोड़फोड़ की गई.... इस बीच युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना भर्ती में ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ा दिया है.... इस साल के लिए 21 की बजाए 23 साल तक युवा अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत आवेदन कर सकेंगे...