वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के मुताबिक, अगर किसी घर में वास्तु से जुड़ा कोई भी दोष पाया जाता है तो वहां पर बहुत सारी परेशानियां घर कर लेती है. मंदिर में जलने वाले दीपक की लौ का बहुत महत्व होता है. जी हां वास्तु शास्त्र में पूजा घर में रखे दीपक (Vastu Tips For Diya) को लेकर काफी नियम बताए गए हैं. अगर दीपक घर में वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाता तो, घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है.
#VastuTipsForDiya #VastuTipsForDeepakDirection #VastuTipsForMandir #newsnationshraddha