¡Sorpréndeme!

हिंसा की शपथ वाला अग्निपथ क्यों ? | Agnipath Scheme Protest

2022-06-16 1,949 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. गुरुवार को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान वह मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने सुबह धर्मशाला पहुंचने के बाद रोड शो किया. पारंपरिक वेशभूषा पहने अलग-अलग सांस्कृतिक समूहों के सदस्यों ने रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में अपने वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी. खुली जीप में सवार प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के करीब 200 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. वहीं दूसरे तरफ केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के दूरवर्ती इलाकों का दौरा किया और इस दौरान रक्षामंत्री ने सुरक्षाबलों की दुर्गम परिस्थितियों में अदम्य साहस एवं उत्साह के साथ अपने उत्तरदायित्व को दक्षतापूर्वक निभाने के लिए सराहना की. राजनाथ सिंह ने कहा, भारत की एकता और अखंडता को बाधित करने की कोशिश का प्रयास करने वाले को भारत समुचित उत्तर देगा. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.