Bollywood News : बॉलीवुड में ड्रग्स का दलदल कितना गहरा? How deep is the swamp of drugs in Bollywood?
#DrugDealer #bollywood #bollywooddrugdealer
बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया के पीछे ड्रग्स की एक काली दुनिया भी है। आप ने ड्रग्स केस में अकसर बॉलीवुड सितारों या स्टार किड्स का नाम सुना होगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि ड्रग्स सिर्फ बॉलीवुड की समस्या है बल्कि आम लोग भी इसका शिकार हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि युवाओं को क्यों आकर्षित करती है ड्रग्स?