¡Sorpréndeme!

अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव शुरू, गीतकार गुलजार समेत कई हस्तियां शामिल, Literature Festival​ Shimla

2022-06-16 3 Dailymotion

International Literature Festival 'unmesh' की गुरुवार को shimla के Historic Gaiety Theater के मुख्य सभागार में शुरुआत हो गई। इसका उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री Arjun Ram Meghwal ने किया। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कंबार और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर जाने-माने विद्वान और जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के लिए बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार Gulzar, फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज समेत कई गण्यमान्य प्रतिभागी शिमला पहुंचे हैं। गुलजार गुरुवार को मालरोड व रिज भी घूमे। इसके बाद गेयटी थियेटर पहुंचे। उन्होंने शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में कॉफी की चुस्कियां भी लीं।