¡Sorpréndeme!

Chhindwara: कुएं में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, दर्दनाक हादसे में 7 की मौत

2022-06-16 18 Dailymotion

Chhindwara. यहां बारातियों से भरी बोलेरो (Bolero) कुएं (well) में गिरने से 7 लोगों की मौत (death) हो गई... मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है..वहीं तीन लोग घायल (injured) है...फिलहाल कुएं में से सातों शव और बोलेरो निकाल ली गई है... हादसा (accident) मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ....बारात भाजीपानी गांव से वापस आ रही थी...हादसे पर मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी दुख जताया है...सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजे (compensation) का ऐलान किया है...