पिछले काफी समय से देश में 5जी इंटरनेट सर्विस (5G Internet Service) की शुरुआत करने की बात कही जा रही है...लेकिन इसका इंतजार कर रहे लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है...लेकिन अब उम्मीद है की जल्द ही शुरुआत हो सकती है... केंद्र सरकार (Central Government) ने अगले 20 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी को मंजूरी दे दी है.... दूरसंचार मंत्रालय (Ministry of Telecom) ने कहा है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी के 1 साल के अंदर 5G सर्विस (5G Service) शुरू हो जाएगी... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में 5जी इंटरनेट सर्विस (5G Internet Service To Star) शुरु होने पर किसे और क्या होगा फायदा...