¡Sorpréndeme!

Prayagraj में पत्थर बरसाने वालों के चेहरे आए सामने, क्या आप इनको पहचानते हैं? | Visleshan

2022-06-15 62 Dailymotion

आज विश्लेषण में सबसे पहले बात दंगाइयों पर उस एक्शन की... जिससे हिंसा करने वाले दंगाई खौफ में है... क्योंकि पहले बुलडोजर चला तो प्रयागराज के मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर खंहडर बन गया और अब पुलिस ने प्रयागराज की सड़कों पर 59 दंगाइयों के पोस्टर चस्पा किए है... मतलब अब हिंसा करने वालों के खिलाफ सबसे बड़े एक्शन की तैयारी है... क्योंकि एक तरफ बुलडोजर चल रहा है तो दूसरी तरफ गिरफ्तारी भी खूब हो रही है... लेकिन सवाल अगले जुमे का है... जिसमें अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है....