¡Sorpréndeme!

सरकार की Agnipath Scheme पर Retired अफसर क्यों उठा रहे हैं सवाल ?

2022-06-15 1 Dailymotion

आज हम मास्टर स्ट्रोक में सरकार की उस अग्निपथ योजना की बात करेंगे, जो कल लॉन्च हुई थी.. और आज उस पर हंगामा मचा हुआ है... राजनीतिक तौर पर तो इस योजना का विरोध कल ही शुरू हो गया था.. लेकिन अब बहुत से रिटॉयर्ड सैन्यकर्मी भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं... इन रिटार्यड आर्मीमैन के क्या सवाल हैं और इस योजना पर उन्हें किस तरह का शक है.. ये हम आपको आगे बताएंगे.. लेकिन उससे पहले हम इस योजना के बिहार में हुए विरोध की बात करेंगे...