¡Sorpréndeme!

Murena: फलदान लेकर जा रही बस नहर में गिरी, दादा-नाती की मौत

2022-06-15 5 Dailymotion

मुरैना में खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब...लगुन फलदान लेकर जा रही बस नहर में जा गिरी...हादसे में दो की मौत हो गई...दोनों मृतक आपस में बाबा नाती थे...दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं...जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...बताया जा रहा है कि...खांडौली गांव से श्योपुर बस से फलदान ले जाया जा रहा था...इसी दौरान झुण्डपुरा के पास बस नहर में पलट गई...गनीमत यह रही कि, नहर सूखी थी...वरना बड़ा हादसा हो सकता था...