¡Sorpréndeme!

Neemuch: पांच दिन से जंगल की खाक छान रही पुलिस, फिर भी नहीं मिला शैतान

2022-06-15 4 Dailymotion

6 दिन पहले घर से लापता हुए 5 साल के शैतान का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है...ऐसे में अब पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ अब ड्रोन की मदद ले रही है...नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा व एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश भी मौके पर पहुंचे...पुलिस दोनों एंगल पर काम कर रही है...जाट क्षेत्र वन क्षेत्र होने की वजह से जानवरों की आशंका जताई जा रही है...तो वहीं दूसरी ओर अपहरण के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है...एएसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि...हमारी पुलिस टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिलों में बालक को खोज रही है...इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से जंगलों में सर्चिंग की जा रही है...