¡Sorpréndeme!

8000 अमीर भारतीय छोड़ सकते है देश, कारण मोदी सरकार में नहीं दिख रहा है स्कोप

2022-06-15 52 Dailymotion

एक तरफ मोदी सरकार कह रही है की उनके राज में देश प्रगति कर रहा है और देश में माहौल अच्छा बन रहा है, देश आगे बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार खबर आरही है की कई सारे भारतीय लगातार भारत का पासपोर्ट त्याग रहे है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर दिन करीब 300 से ज़्यादा लोग भारत की नागरिकत छोड़ना पसंद कर रहे है. अब खबर आरही है इस साल करीब 8000 से ज़्यादा भारतीय भारत को छोड़कर दूसरे देश में बस सकते है. आप सोचते होंगे की 140 करोड़ की आबादी वाले देश में 8000 लोगो के जाने से क्या फर्क पड़ेगा...फर्क पड़ेगा और फर्क बोहत बड़ा पड़ सकता है. बड़ी आसान भाषा में अगर बात करें तो इन 8000 लोगो में से एक एक इंसान अगर 1000 लोगो को भी नौकरी देता है तो कम से कम 80 लाख लोगो को नौकरी मिल सकती है.

#indianembassy #passport #ModiGovernment #PMModi #BJP #hwnews