Prayagraj हिंसा केस में इस वक्त की बड़ी खबर, Social media पर उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई
2022-06-15 68 Dailymotion
प्रयागराज में हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए 59 आरोपियों की नया पोस्टर जारी किया गया है.. पोस्टर के जरिए 10 जून की हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जाएगी.. हिंसा केस में अब तक प्रयागराज में 92 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है..